ज्योतिष में भी है भ्रष्टाचार ! इससे बचाव के लिए आप भी बरतें कुछ जरूरी सावधानियाँ -

    पढ़े लिखे योग्य ज्योतिष वैज्ञानिकों को पहचानने का प्रयास आप स्वयं करें अन्यथा ये पाखंडी ज्योतिषी इतना ठगेंगे !ऐसे ऐसे बहम  डालेंगे ! इतने झूठ बोलेंगे कि आपका विश्वास ज्योतिष से ही उठ जाएगा !          बंधुओ ! ज्योतिषियों की केवल बातों पर भरोसा न करें !अपने विषय में बड़े बड़े दावे तो सभी करते हैं किंतु डॉक्टरों की तरह ही अच्छे ज्योतिष वैज्ञानिकों  की पहचान आप उनकी ज्योतिष क्वालीफिकेशन से करें ! साथ ही डिग्री और डिप्लोमा के अंतर को ध्यान में रखें ! ये डिग्री प्रमाण पत्र जर्नल सब्जेक्ट की तरह ही BHU जैसे सरकारी विश्व विद्यालयों के ज्योतिष डिपॉर्टमेंट से  प्राप्त प्रमाणित होते हैं !अशिक्षित ज्योतिषकर्मी अपनी डिग्री प्रमाण पत्रों पर चर्चा न करके समाज को भ्रमित करने के लिए बाजारू गोल्ड मेडल पहन लेते हैं नेताओं अभिनेताओं के साथ फोटो खिंचवा लेते हैं अपने संस्थानों के बड़े बड़े नाम बताते हैं सारी  दुनियाँ में अपना प्रचार प्रसार दिखलाते हैं किंतु ज्योतिष संबंधी अपनी क्वालीफिकेशन बताने में डरते हैं आखिर कोई कितना भी पढ़ा हो किंतु ज्योतिष संबंधी क्वालीफिकेशन यदि उसके पास नहो तो ऐसा ज्योतिषी आपके किस काम का ?किसी को हार्टअटैक पड़ा हो तो उसे हार्ट स्पेशलिस्ट ही चाहिए न कि कोई DM,SDMया इंजीनियर आदि से काम चलेगा ठीक इसी प्रकार से ज्योतिष सम्बन्धी काम के लिए आपको चाहिए एजुकेटेड ज्योतिषी !  अब ये निर्णय आपको करना है कि आपको ज्योतिष वैज्ञानिक चाहिए या काम चलातू ज्योतिषी !यद्यपि पहले ज्योतिष और आयुर्वेद में डिग्रियों की परंपरा नहीं थी किंतु जब से पाखंडियों ने इन विषयों की पवित्रता नष्ट करनी प्रारंभ की तब से इन विषयों में भी सरकारी स्तर से डिग्रियों का प्रावधान किया गया !इससे पढ़ने लिखने वाले परिश्रमी लोगों को कोई दिक्कत भी नहीं हुई उन्हें तो पढ़ना ही था किंतु अशिक्षित लोग तरह तरह के आडंबरों का सहारा लेने लगे ! 
     अब आप जानिए हमारे विषय में भी -  http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/p/blog-page_7811.html

No comments:

Post a Comment