किसी बीमारी का इलाज तो किसी डॉक्टर के पास होगा उसमें कोई ज्योतिष वैज्ञानिक कैसे और कितनी मदद कर सकता है ?

यदि किसी रोगी की डॉक्टरी जाँच करवाने से भी यदि उसकी बीमारी का पता न लग पा रहा हो और वही दवा पहले फायदा कर रही हो और बाद में नुक्सान कर जा रही हो तो ऐसे रोगियों के विषय में समझ लेना चाहिए कि इनका समय ख़राब है जिसकी जाँच ज्योतिष से ही की जा सकती है !इसलिए उन्हें चिकित्सा के साथ साथ हमारे यहाँ से ज्योतिषीय जाँच भी करवानी चाहिए!

   यदि कोई बीमारी किसी को ऐसी है जो असाध्य अर्थात लाइलाज नहीं है अर्थात उसका इलाज किया जा सकता है फिर भी बार बार जाँच कराने पर बीमारी क्या है यह पता नहीं लग पा रहा हो दूसरा लगातार दवाई करने पर भी पूरी तरह आराम होने से पहले ही किसी दूसरे रोग की संभावना निकल आ रही हो फिर उसकी जाँच और चिकित्सा कुछ समय तक चले फिर कुछ और निकल आवे ऐसी परिस्थिति में समय ख़राब हो  सकता है ,जादू टोना आदि अभिचार किया गया हो सकता है वास्तु दोष के कारण भी बीमारी हो सकती है अथवा उसकी पत्नी की कुंडली में पति  के लिए इसी प्रकार से पति  की   कुंडली में पत्नी के लिए या माता पिता की कुंडली में संतान के किए और संतान की कुंडली में माता पिता के लिए समय ख़राब हो सकता है ऐसे ही भाई -भाई ,बहन - बहन एवं भाई -बहनों का भी आपस में एक दूसरे के लिए समय ख़राब हो सकता है,  बीमारी का कारण वह भी हो सकता है।इस प्रकार की सारी समस्याओं की ज्योतिषीय जाँच करवाने एवं उसका उपाय जानने के लिए हमारे यहाँ निर्धारित शुल्क जमा करके किया जा सकता है हमारे  यहाँ संपर्क !

ज्योतिष एवं वास्तु संबंधी सभी सेवाओं के लिए कीजिए संपर्क -
ज्योतिष जाँच सुविधा या ज्योतिष काउंसलिंग या ज्योतिष एवं वास्तु संबंधी सभी कार्यों के लिए यदि आपको भी अपने लिए अपनों के लिए ऐसी कोई आवश्यकता है तो आप हमारी ज्योतिष जाँच सेवा का लाभ लेने के लिए हमारी निर्धारित शुल्क जमा करके कर सकते हैं हमारे यहाँ संपर्क -seemore... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/p/blog-page_10.html





 

No comments:

Post a Comment