शिक्षित और अशिक्षित ज्योतिषियों की पहचान कैसे हो ?

 पढ़े लिखे ज्योतिषियों की पहचान उनकी क्वालीफिकेशन होती है और अशिक्षित ज्योतिषी अपनी पहचान कैसे कैसे बनाते हैं देखिए आप भी !   
       ज्योतिष गुरु ,फैमिली गुरु ,एस्ट्रोअंकल,रत्न विशेषज्ञ ,रत्न रहस्य ,किस्मत कनेक्सन ,निर्मल बाबा ,बदल वाले बाबा,हवा वाले बाबा, पानी वाले बाबा,आग वाले ज्योतिषी , लाल पीली हरी गुलाबी किताबों वाले ज्योतिषी, भृगुसंहितावालेज्योतिषी, एस्ट्रोपामिस्ट, गोल्ड मेडलिस्ट , वास्तु विशेषज्ञ आदि लोगों को केवल अशिक्षित होने के कारण इस प्रकार के बनावटी नाम रखने पड़  रहे  हैं ।
    बंधुओ!चिकित्सा के क्षेत्र में कौन डॉक्टर अच्छा है ये उसकी चिकित्सकीय क्वालीफिकेशन के आधार पर तय किया जाता है कौन हॉस्पिटल अच्छा है ये उसकी सेवा सुविधाओं से निश्चय किया जाता है इस हिसाब से यदि किसी को कोई बीमारी हो तो वो उस बीमारी के योग्य डॉक्टरों का चयन आसानी से कर लेता है और यदि एक चिकित्सक न समझ आवे तो दूसरे तीसरे आदि उस क्षेत्र के उससे सीनियरों के पास जाने का उसके पास खुला आप्सन होता है किंतु ज्योतिषीयचिकित्सा के क्षेत्र में हर आदमी अपने को विश्व का सबसे बड़ा ज्योतिषी सिद्ध करने की कोशिश करता है ऐसी परिस्थिति में आजकल गधों घोड़ों में अंतर कर पाना दिनोंदिन कठिन होता जा रहा है  इनमें से विद्वान ज्योतिषियों के पास तक पहुँच पाना हर किसी के लिए अत्यंत कठिन है उन्हें खोज पाना आसान नहीं होता क्योंकि वो अपने विषय में किसी को कुछ बताते ही नहीं हैं जबकि अपने को ज्योतिषी कहने वाले पाखंडियों के बोर्ड विज्ञापन तो जगह जगह मिल जाएँगे अखवारों में मिल जाएँगे कुछ नहीं तो टेलीवीजन चैनलों पर ही राशिफल बताते या और तमाम तरह का झूठ बोलते मिल जाएँगे मजे की बात तो ये है ऐसे लोगों ने जनता को अपने बुने जाल में फँसाने के लिए ज्योतिष से संबंधित अपने सुन्दर सुन्दर नाम रखे हुए हैं ताकि ऐसे अनपढ़ों पर भी लोग शिक्षितों जैसा व्यवहार करें यथा - ज्योतिष गुरु ,फैमिली गुरु ,एस्ट्रोअंकल,रत्न विशेषज्ञ ,रत्न रहस्य ,किस्मत कनेक्सन ,निर्मल बाबा ,बदल वाले बाबा,हवा वाले बाबा, पानी वाले बाबा,आग वाले ज्योतिषी ,लाल पीली हरी गुलाबी किताबों वाले ज्योतिषी,भृगु संहिता वाले ज्योतिषी,एस्ट्रो पामिस्ट,वास्तु विशेषज्ञआदि आदि । बंधुओ !ये केवल शिक्षित नहीं होते हैं बाक़ी सबकुछ होते हैं वैसे भी पढ़े लिखे लोग इतनी बेशर्मी पूर्वक अपनी प्रशंसा करते कम ही देखे जा सकते हैं किसी डॉक्टर इंजीनियर को ऐसा करते कभी नहीं देखा जाता फिर कोई पढ़ा लिखा ज्योतिष वैज्ञानिक ही ऐसा  क्यों करेगा !
 
        

No comments:

Post a Comment