यदि जन्म समय सही सही न पता हो तो भी सही कुंडली बनाई जा सकती है क्या ?

    यदि आपको अपने  जन्म का जो समय याद है वो किसी कारण से गलत हो तो उसके लिए क्या करना होता है ? 

  आपका जो जन्म समय आपको पता है वो घर वालों की गलती से,प्रसव कराने वाली डॉक्टरों की गलती से या उस समय देखी गई घड़ी की गलत सेटिंग होने से संभव है कि आपका जन्म समय आपको सही न पता हो उसमें कुछ अंतर हो गया हो !ऐसी परिस्थिति में पुराने समय में जब घड़ियाँ नहीं होती थीं तब जन्म समय देखने के लिए जिस तकनीक का प्रयोग किया जाता था हमारे यहाँ ज्योतिष की उसी पुरानी तकनीक का सहारा लेकर  कुंडलियाँ सही बनाई जाती हैं उसी तकनीक के प्रयोग से अभी भी सही समय का निश्चय किया जाता है ।दूसरी बात कम्प्यूटर के द्वारा बनाई गई कुंडलियों में और पञ्चांग के अनुशार देखने पर कई कुंडलियों में काफी अंतर आ जाता है अतएव उसका निराकरण ज्योतिषशास्त्र की प्राचीन पद्धतियों से ही करना होता है जिसके लिए आप हमारे यहाँ संपर्क कर सकते हैं ।
ज्योतिष एवं वास्तु संबंधी सभी सेवाओं के लिए कीजिए संपर्क -
ज्योतिष जाँच सुविधा या ज्योतिष काउंसलिंग या ज्योतिष एवं वास्तु संबंधी सभी कार्यों के लिए यदि आपको भी अपने लिए अपनों के लिए ऐसी कोई आवश्यकता है तो आप हमारी ज्योतिष जाँच सेवा का लाभ लेने के लिए हमारी निर्धारित शुल्क जमा करके कर सकते हैं हमारे यहाँ संपर्क -seemore... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/p/blog-page_10.html


No comments:

Post a Comment