क्या जिसको संतान न हो डॉक्टरों ने भी मना कर दिया हो फिर भी ज्योतिष से हो सकती है संतान की कोई संभावना क्या ?

   संतान तो सहज प्रक्रिया है ये पशु पक्षियों को भी होती है फिर यहाँ ज्योतिष की क्या भूमिका है ? 

  संतान सुख वैसे तो सामान्य प्रक्रिया है सबको होता है किसी को जल्दी किसी को देर से होता है किसी किसी को इसके लिए चिकित्सा का सहारा लेना पड़ता है उसके बाद होती है संतान । कई लोगों को चिकित्सा के बाद भी कोई बड़ी कमी होने के कारण नहीं होता है संतान सुख, उसका इलाज होने पर किसी को सफलता मिल जाती है किसी किसी को नहीं भी मिल पाती है कुछ लोग होते हैं जिन्हें इस विषय में जादू टोने तंत्र मंत्र आदि से बंधन किए जाने के कारण संतान उत्पत्ति में बाधा हो रही होती है ऐसे में तीसरे चौथे महीने तक पहुँचते पहुँचते गर्भश्राव हो जाता है उसका पता ज्योतिष से लगाया  जा  सकता है उसके उपाय भी ज्योतिष शास्त्र के अनुशार ही करने होते हैं इससे सफलता मिलने की सम्भावनाएँ कई बार बन भी जाती हैं कई बार नहीं भी बन पाती हैं ऐसी परिस्थिति में प्रायश्चित्त आदि करने होते हैं इसी प्रकार से जिनकी कुंडलियों में ज्योतिष में वर्णित षडनपुंसक योग पड़े होते हैं उन्हें मेडिकल की सारी जाँच रिपोर्टें नार्मल आने के बाद भी संतान नहीं होती हैं ऐसे लोगों के लिए इस विषय में सारी चिकित्सा  व्यवस्था ही निरर्थक होती है यदि इसका हल कुछ प्रतिशत निकलने संभावना होती भी है तो ज्योतिष से ही होती है जिसके लिए हमारे यहाँ संपर्क किया जा सकता है !


ज्योतिष एवं वास्तु संबंधी सभी सेवाओं के लिए कीजिए संपर्क -
ज्योतिष जाँच सुविधा या ज्योतिष काउंसलिंग या ज्योतिष एवं वास्तु संबंधी सभी कार्यों के लिए यदि आपको भी अपने लिए अपनों के लिए ऐसी कोई आवश्यकता है तो आप हमारी ज्योतिष जाँच सेवा का लाभ लेने के लिए हमारी निर्धारित शुल्क जमा करके कर सकते हैं हमारे यहाँ संपर्क -seemore... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/p/blog-page_10.html


No comments:

Post a Comment