अपने घर के वास्तु दोष का पता आप स्वयं भी लगा सकते हैं जानिए कैसे !

वास्तु शास्त्र का प्रभाव किस प्रकार से पड़ता है और वास्तु दोष से कोई विशेष लाभ हानि होता है क्या ?यदि हाँ तो उसके लक्षण क्या होते हैं ?

     किसी सूने घर में रहने पर यदि आपको अचानक कोई छाया दिखाई पड़ती है या डर लगता है हमेंशा कोई न कोई बड़ी समस्या या बीमारी घर के किसी न किसी सदस्य के साथ लगी ही रहती है ,धन या तो होता नहीं है और यदि होता है तो उसका सदुपयोग नहीं हो पाता है कोई नई चीज घर में आने पर वो गिर जाती है टूट जाती है या ख़राब निकल जाती है ,इसी प्रकार से कोई  नया कपड़ा आने पर या तो कहीं फँस कर फट जाता है या जल जाता है या कोई दाग लग जाता है जो छूटता नहीं है घर में कितनी भी अच्छी लाइट लगाने पर उतना प्रकाश नहीं हो पाता है जितना सामान्य सबके घरों में होता है इसी प्रकार से कितनी भी सफाई करने पर भी औरों की अपेक्षा आपके घर का अधिक गंदा बना रहना,कोई अच्छी से अच्छी पेंट करने के बाद भी औरों की अपेक्षा अपने घर की चमक जल्द चली जाना, पेंट उखड़ने लगना, अकारण दीवारों पर जल्दी दाग धब्बे आने लगना ,कितनी भी खुशी के संसाधन घर में आ जाने पर घर में हँसी ख़ुशी का वातावरण न बन पाना आदि प्रथम दृष्टया वास्तु दोष ही हैं । 

    ऐसे सूने घर में किसी के न होने पर भी यदि कोई  आवाज सुनाई देती है या किसी के चलने हँसने रोने आदि के शब्द सुनाई पड़ते हों यदि ये सारे या इनमें से कुछ लक्षण बार बार दिखाई सुनाई पड़ते हों तो संभव है कि आपके यहाँ वास्तु दोष,या किसी जादू टोने का असर या किसी वृक्ष के साइड इफेक्ट हों ऐसे घरों या जगहों के वास्तु के विषय में वास्तविकता समझने के लिए निर्धारित शुल्क अदा करके वहाँ की दस ग्राम मिट्टी भेजकर भी हमारे यहाँ से उससे संबंधित जानकारी ली जा सकती है कि वहाँ कोई दोष है या नहीं यदि है तो क्या ?और उसका उपाय क्या है ?इस प्रकार से उसके लिए आवश्यक सावधानियाँ एवं उपाय जाने जा सकते हैं ।

    यद्यपि ऐसे बाधा युक्त घरों में इस प्रकार के दोष होने के संकेत मिलने पर ऐसे घरों में 6 महीने से एक वर्ष तक या इससे अधिक रह चुके सभी सदस्यों की जन्मपत्रियाँ सविधि दिखा ली जानी चाहिए जिससे पता लगाया जा सके कि अभी तक इन दोषों का असर क्या कुछ हुआ है इसका कितना साइड इफेक्ट घर के किस सदस्य पर ग्रहों की अच्छाई बुराई के आधार पर हुआ है ताकि उनका उपाय सोच समझकर समय रहते किया जा सके और उसके लिए आवश्यक सावधानियाँ बरती जा सकें । 

      नोट -कोई नया प्लाट ,मकान, फ्लैट आदि यदि आप खरीद रहे हैं या किराए पर जाना चाहते हैं या दुकान और फैक्ट्री आदि के लिए लेनी है तो उसके लिए भी वास्तु जाँच की यह प्रक्रिया अपनाई  जा सकती है ।ज्योतिष एवं वास्तु संबंधी सभी सेवाओं के लिए कीजिए संपर्क -
ज्योतिष जाँच सुविधा या ज्योतिष काउंसलिंग या ज्योतिष एवं वास्तु संबंधी सभी कार्यों के लिए यदि आपको भी अपने लिए अपनों के लिए ऐसी कोई आवश्यकता है तो आप हमारी ज्योतिष जाँच सेवा का लाभ लेने के लिए हमारी निर्धारित शुल्क जमा करके कर सकते हैं हमारे यहाँ संपर्क -seemore... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/p/blog-page_10.html



 

No comments:

Post a Comment